जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी कैंपा कोला का है कैंपा क्रिकेट नाम का यह प्रोडक्ट

विदेशी कंपनियों के आगे दम तोड़ रही भारती कंपनी कैंपा कोला को खरीद उद्योगपति ने पुनः किया जीवित

रिपोर्टः आशीष तिवारी

आजमगढ़।
देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने लोगों को बेहतर सीतल पेय पदार्थ पिलाने के उद्देश्य से इस क्षेत्र में कदम रखते हुए कैंपा कोला को खरीद लिया है। बुधवार को कैंपा कोला कंपनी का नया ब्रांड कैंपा क्रिकेट के नाम से लांच किया गया। आजमगढ़ शहर से सटे नामदारपुर बाजार में विधिवत इसकी लांचिंग की गयी। कंपनी ने यह प्रोडक्ट खासतौर से बच्चों में नाम का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से कैंपा क्रिकेट नाम रखा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर बृजेश सिंह ने बताया की देश में पहली बार 1949 में किसी विदेशी साफ्ट ड्रिंक कंपनी की एंट्री हुई थी। जिसका नाम कोका कोला था। यह ड्रिंक अमिरजादों की पहली पसंद बन गया था। लेकिन

देश में लगे इमरजेंसी के बाद बनी केंद्र सरकार ने कोका कोला कंपनी पर बैन लगाते हुए देश से बाहर कर दिया था। हालांकि बाद में कंपनी का पुनः प्रोडक्ट भारत आने लगा। उधर विदेशी कंपनी कोका कोला के देश में बैन लगने पर भारतीय मूल के एक उद्योगपति ने कैंपा कोला के नाम से नया प्रोडक्ट लांच किया। लेकिन कंपनी काफी दिनों से घाटे में चल रही थी। कैंपा कोला के इस प्रोडक्ट के जरिए अन्य विदेशी मूल के सीतल पेय पदार्थ की कंपनियां जैसे कोका कोला, पेप्सी, डिव, थमसप आदि को टक्कर देने के लिए मुकेश अंबानी ने कैंपा कोला कंपनी को खरीद लिया। उसके नाम से बाजार में कैंपा क्रिकेट नाम से साफ्ट ड्रिकं को लांच किया है। जिसका प्रोडक्ट बुधवार को शहर से सटे नामदारपुर बाजार में लांच किया गया।
कंपनी के लोगों का कहना है कि कम दाम में अच्छी चीज उपलब्ध कराना हम लोगों की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर बृजेश सिंह , डिस्ट्रीब्यूटर अनंत यादव एवं आर्यन मौर्य, राकेश मौर्य, अरुण यादव और कंपनी के कई अधिकारी एवं बाजार के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *