दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल आईं दो बच्चियों के साथ युवक ने बलात्कार किया। घर वाले गांव के युवकों की परेड कराकर आरोपी की पहचान किए और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने उक्त मामले में तहरीर के आधार पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म का मुकदमा दर्जकर आरोपी युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
बताते चलें कि मेंहनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में 22 जून 2025 शाम को ननिहाल में आई छः व सात वर्षीय दो मासूम बच्चियां आम के बगीचे में अपने नाना के साथ गईं हुईं थीं। इबादत का समय होने से नाना बगल के मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए चला गया। तभी मौका देख गांव का ही युवक बच्चियों को गोंद में उठाते हुए बाग में सूनसान जगह पर ले जाकर बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ के साथ दुष्कर्म को अंजाम दे डाला। इसी बीच मासूम बच्चियों ने रोते हुए नाना के घर पंहुंची और सारी बातें आरोपी युवक के बारे में बताई। लोगों के मुताबिक बच्चियां आरोपी को पहचानती नहीं थीं। ऐसे में घर घर जाकर पहचान कराई गयी तो आरोपी आमिर की पहचान हुई।
नाना ने तहरीर के माध्यम से स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए मुकदमा दर्जकर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई। स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांचकर 4 जुलाई 2025 को आरोपी युवक के विरुद्ध छेड़छाड़,अश्लील हरकत के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्जकर आरोपी युवक आमिर सिद्धिकी को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया।