पड़ोसी के हैंडपंप पर हाथ धोते समय हुआ हादसा
आज़मगढ़।
देवगांव कोतवाली के कैथीशंकरपुर गांव में शनिवार की दोपहर पड़ोसी के हैण्ड पम्प पर हाथ पैर धूलते समय युवक विद्युत करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी। देवगांव कोतवाली कैथीशंकरपुर गांव के राजेश कुमार का बड़ा पुत्र सदीप कुमार पड़ोसी के हैण्डपम्प पर हाथ मुह धुलने के लिए गया था। हैण्ड पम्प में समरसेबल चलता है। जिसके कारण हैण्ड पम्प में विद्युत करंट आ गया। हैण्ड पम्प चलाते ही संदीप कुमार को विद्युत का तेज झटका लगा संदीप वही गिर पड़ा। आस पास के लोगो के शोर मचाने पर स्वजन भी मौके पर पहुंचे। विद्युत करंट से गम्भीर रूप से झुलसे संदीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया।जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक दो भाइयों में बड़ा था। पिता रोजी रोटी के लिए किसी कम्पनी मे कार्य करता है। माता मिन्ता देवी दहाड़े मार कर रो रही थी।