दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बुधवार को कई थानों के थानाध्यक्ष के कार्यक्षेत्र में फेर बदल कर दिया। गैर जनपद ट्रांसफर होने की वजह से कई थानों के प्रभारी का पद रिक्त हो गया था।
एसपी द्वारा बुधवार को की गयी कार्रवाई के मुताबिक काफी दिनों से शहर कोतवाल के पद पर जमे निरीक्षक शशिमौली पांडेय को मुबारकपुर थाने का प्रभारी नियुक्त किया। जबकि प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर रहे निहाल नंदन को प्रभारी निरीक्षक सरायमीर और प्रभारी निरीक्षक सरायमीर रहे यादवेंद्र पांडेय को शहर कोतवाल बनाया है। प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर अनुराग कुमार को प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर बनाया। प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर रहे कृष्ण कुमार गुप्ता का गैर जनपद ट्रांसफर हो गया है। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक संजय सिंह को मेंहनगर थाना, थानाध्यक्ष कप्तानगंज रहे विवेकानंद पांडेय को जहानागंज थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया। जबकि शहर कोतवाली के बलरामपुर चौकी प्रभारी रहे देवेंद्र नाथ दूबे को कप्तानगंज थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया। प्रभारी निरीक्षक जहानागंज रहे वीरेंद्र कुमार को प्रभारी निरीक्षक तहबरपुर और तहबरपुर थाने के प्रभारी रहे सुदेश कुमार सिंह का क्राइम ब्रांच भेज दिया गया। आरटीसी प्रभारी केदारनाथ मौर्य को प्रभारी निरीक्षक महराजगंज, प्रभारी निरीक्षक महराजगंज रहे निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा को एसपी ने अपना पीआरओ नियुक्त किया है। प्रभारी निरीक्षक सिधारी रहे शशिचंद्र चौधरी को आरटीसी प्रभारी, पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक हिमेंद्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक सिधारी बनाया गया है। एसओ रौनापार अनुपम जायसवाल का गैर जनपद ट्रांसफर होने से साइबर क्राइम में तैनात मंतोष सिंह को एसओ कंधरापुर बनाया गया है।
इसी तरह से पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने उप निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह को एसओ गंभीरपुर नियुक्त किया। जबकि एसओ गंभीरपुर रहे उपनिरीक्षक बसंतलाल का अन्य जिले में ट्रांसफर हो गया है। स्वाट टीम प्रभारी मनीष पाल को एसओ मेहनाजपुर बनाया है। एसओ मेहनाजपुर रहे वीरेंद्र कुमार सिंह का गैर जनपद ट्रांसफर हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *