विद्युत विभाग के इस लापरवाही से नाराज लोगों सड़क पर उतरे, किए जमकर प्रदर्शन

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
बूढ़नपुर।
स्थानीय तहसील क्षेत्र के अतरैठ गांव के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किए। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग द्वारा घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। विद्युत पोल टूटने के बाद विद्युत विभाग द्वारा हरे पेड़ में तार लगाकर के विद्युत सप्लाई दी जा रही है। जिसके चलते कभी भविष्य में बड़ी घटना भी हो सकती है।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सबसे अधिक कनेक्शन धारक हैं। लेकिन यहां पर इंसुलेटर नहीं लगाया गया है। इसके जरिए विद्युत सप्लाई दी जा रही है, लेकिन तेज हवाओं और बारिश के समय पर विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। यहां पर राम भरोसे विद्युत व्यवस्था संचालित की जा रही है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि प्राइवेट लाइनमैन द्वारा विद्युत रिपेयर करने के नाम पर मनमाने तरीके से पैसा वसूल की जाती है। पैसा ना देने पर कनेक्शन काट दिया जाता है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है विद्युत बिल वसूली के नाम पर प्राइवेट लाइनमैन द्वारा क्षेत्र से गलत तरीके से पैसा वसूला जा रहा हैं।इस मौके पर विद्यासागर, संतोष, बिहारी, मुन्ना, राणाप्रताप, प्रकाश गुप्त, सुग्रीव, रामउजागिर, इंतियाज, दिनेश वर्मा, अनिल, रामरतन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *