दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
नगर पंचायत कटघर लालगंज में मंगलवार को विद्युत विभाग का एक चौकाने वाला मामला उजागर हुआ। पता चला कि विद्युत विभाग की टीम एक उपभोक्ता पर जबरन बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए 60 हजार रुपया सुविधा शुल्क की मांग किए, रिश्वत न देने पर कनेक्शन काट दिया। साथ ही बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए देवगांव कोतवाली में चोरी का केस दर्ज करा दिए। उधर पीड़ित उपभोक्ता अधिकारियों के यहां गुहार लगाया। साथ ही दावा किया कि वह बिजली चोरी नहीं कर रहा था, विभाग चोरी साबित करके दिखाए। नियमित विद्युत बिल जमा करने के बावजूद निष्ठुर बिजली कर्मचारियों ने उमस भरी गर्मी में कनेक्शन काटकर पूरे परिवार को मौत के मुंह में ढकेल दिए। लोग इसकी निंदा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे।
पीड़ित उपभोक्ता कृष्णावती पाण्डेय हैं। वह नगर पंचायत लालगंज की रहने वाली हैं। विद्युत उपकेंद्र लालगंज के करीब उनका घर है। उनके पुत्र राजन कुमार पांडे ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी लालगंज व विद्युत अभियन्ता खण्ड तृतीय लालगंज को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें आरोप है कि विद्युत विभाग की टीम 13 जून 2025 को घर पर मीटर चेक करने गयी थी। इस दौरान कहा गया कि बिजली के पोल से बाईपास जाता है। विद्युत चोरी हो रही है। पीड़ित उपभोक्ता ने बताया कि मेरी बिल हर महीने जमा हो जाती है। कोई बकाया नहीं है। मेरे द्वार किसी प्रकार चोरी नहीं की जाती है। ऊन्होने जांच कराने की मांग किया है। कहा कि टीम द्वारा कोई फोटो फूटेज हो जिससे चोरी प्रुफ किया जाय। पीड़ित का आरोप है कि विभाग के लोग चोरी का आरोप लगाते हुए चले गये। बाद में उपकेंद्र से एक कर्मचारी फोन करके कहा कि 60 हजार रुपये दो, सब रफादफा हो जाएगा। अन्यथा मुकदमा लिखे जाने के बाद जेल और जुर्माना दोनों झेलना पड़ेगा। रिश्वत न देने पर विभाग घर का कनेक्शन काट दिया। भयंकर गर्मी के बीच विद्युत कनेक्शन कट जाने पर क्या हाल होगा, अनुमान लगाया जा सकता है। पीड़ित ने पूरे मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। अधिकारियों ने जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र लालगंज के जे0ई0 आतिश कुमार ने बताया की उपभोक्ता का भवन चेक किया गया, चोरी करते हुए पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *