दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
एसटीएफ गाजियाबाद की मदद से शहर कोतवाली पुलिस आजमगढ़ ने दो पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से असलहा और कुछ रुपये बरामद हुआ। गिरफ्तार एक बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में कपिल पुत्र वेद प्रकाश निवासी डेरा भागीरथ थाना झिंझाना जनपद शामली उम्र करीब 28 वर्ष, और विजय कुमार उर्फ धनराज पुत्र जनार्दन कुमार निवासी खानपुर कला थाना झिंझाना जनपद शामली उम्र करीब 35 वर्ष का नाम शामिल है।
पूर्व की घटनाः
एसपी ने बताया कि वादी सुभाषचन्द पाण्डेय पुत्र श्रीनाथ पाण्डेय निवासी डिफेन्स कालोनी हीरापट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दिया कि 19 फरवरी 2024 की सुबह करीब 10.15 बजे मेरी पत्नी विजय लक्ष्मी पाण्डेय घर के सामने झाड़ू लगा रही थी कि उसी समय एक आदमी बाईक से आया और उसी के साथ दूसरा आदमी पैदल था, जो कि मेरी पत्नी को धक्का देकर कान की बाली और गले की सोने की (चेन) सीकड़ खींचकर भाग गया। जो CCTV कैमरे मे कैद है। तहरीर के मुताबिक पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गयी।
गिरफ्तारी का विवरणः
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसटीएफ गाजियाबाद यूनिट व थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा दो दिसंबर 2024 को समय करीब 13.16 बजे तमसा नदी पुल पश्चिमी छोर बहद ग्राम मोजरापुर से मुबारकपुर जाने वाली सड़क से नियमानुसार पुलिस हिरासत में ले लिया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त विजय कुमार उर्फ धनराज उपरोक्त के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
पुलिस आधीक्षक ने बताया कि आरोपी कपिल रैदास पुत्र बेदप्रकाश ने बताया कि 19 फरवरी 2024 को आजमगढ़ शहर के हीरापट्टी में हम अपने साथी शोभित उर्फ कल्लू गौतम व सुमित रैदास के साथ व एक साथी और के साथ मिलकर एक महिला का गले का सोने का चैन (सीकड़) छीनकर लेकर हमलोग भाग गये थे। जिसमें शोभित उर्फ कल्लू व सुमित पहले ही पकड़े गये। हम लोग सोने का चैन बेचकर पैसे आपस में बाँट लिये थे।