
रिपोर्टः आशीष तिवारी
आजमगढ़।
कल 19 सितंबर को आजमगढ़ जिले के नये पुलिस अधीक्षक का कार्यभार तेज तर्रार आईपीएस डा. अनिल कुमार ने ग्रहण किया। चार्ज संभालने के साथ ही एसपी खामियों को सुधारने में जुट गये।

कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन शनिवार को समाधान दिवस से आते समय रानी की सराय थाने पर नजर पड़ी और देर शाम को निरीक्षण करने पहुंच गये। रानी की सराय थाना परिसर में ही साइबर थाना भी है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार वहां पहुंच गये। अचानक से थाने पर साहब के पहुंचने से पुलिसवालों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, अभिलेखों के रख-रखाव, मालखाना, मेस, महिला हेल्प डेस्क तथा थाने में साफ-सफाई आदि का गहनता से अवलोकन किए।
पुलिस अधीक्षक ने थाने के अधिकारियों/कर्मचारियों को अभिलेखों के अद्यतन रख-रखाव, आगन्तुकों/पीड़ितों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार, महिला एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण, लंबित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

इससे पूर्व देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज पुलिस चौकी के दरोगा , सिपाही तहसील के आसपास सड़क पर ठेला खड़ाकर जाम लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सामान सहित ठेला चौकी में खड़ा करवा दिया गया। हालांकि बाद में चौकी प्रभारी ने समझाकर छोड़ दिया। इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि काश इसी तरह से पुलिस पूर्व में भी सक्रियता दिखाई होती। पुलिस के इस सक्रियता की आमजन में चर्चा जोरों की है।
