
आशीष तिवारी
आजमगढ़।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में बुधवार की शाम एक अधेड़ चलते चलते अचानक से सड़क पर गिरा और उसकी मौत हो गयी। राहगिरों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंच गयी। शव की पहचान कराने में पुलिस जुटी हुई है।
आजमगढ़ जिले का गंभीरपुर थाना नेशनल हाइवे नंबर 233 वाराणसी से लुंबनी (नेपाल) पर स्थित है। इसी मार्ग पर बिंद्रा बाजार भी स्थित है। बाजार के दक्षिण तरफ एसबीएस पेट्रोल पंप है। इसी पंप के पास बुधवार की शाम सात बजे एक व्यक्ति की लाश सड़क के किनारे पड़ी हुई थी। शव देख राहगिर ने गंभीरपुर थाने की पुलिस को सूचना दिया। कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गयी। शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शिनाख्त कराने का प्रयास जारी है।
थानाध्यक्ष गंभीरपुर अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया, तो पता चला की वह व्यक्ति चलते चलते अचानक से गिरा और उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
