
आजमगढ़।
दैनिक जागरण के पल्हना संवाददाता रहे ओम प्रकाश चौबे का शनिवार को हृदयगति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलने से क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। वे पत्रकार के साथ साथ कालेज के प्रबंधक भी रहे। ऐसे में उनके निधन की सूचना से क्षेत्र के आदर्श बालिका इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज तथा अगल-बगल अन्य शिक्षण संस्थान शोक सभा का आयोजन करके बंद कर दिए गये।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व तहसील अध्यक्ष एवं अधिवक्ता विनय शंकर राय ने कहा कि श्री चौबे अपने काम और कर्तव्य के प्रति हमेशा सचेत रहते थे। लालगंज तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय प्रकाश पांडेय ने कहा की ओम प्रकाश चौबे के जाने से पल्हना क्षेत्र की पत्रकारिता में जो क्षति हुई है। उसकी भरपाई अब कोई नहीं कर सकता। पत्रकार संजय पांडेय, दिनेश मिश्रा, देवेंद्रनाथ पांडेय, प्रभात सिंह, अजीत सिंह, दुर्गा सिंह आदि लोगों ने कहा कि हम लोगों के बीच से एक भाई चला गया। अब उसके नहीं रहने से उनकी कमी पूरे जीवन भर खलेगी।
