गांव के मनबढ़ की हरकत से परेशान हैं सभी ग्रामीण

बूढ़नपुर।
तहसील क्षेत्र के कप्तानगंज थाना के कौड़िया गांव के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील परिसर में एक दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कार्रवाई की मांग किए।
बता दें की रास्ते के विवाद को लेकर के ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी है। कौड़िया गांव निवासी अर्जुन का आरोप है कि गांव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा हमारी जमीन में जबरदस्ती दरवाजा खोला जा रहा है। कब्जा की नीयत से विपक्षी द्वारा पुलिस प्रशासन से मिलकर मेरी जमीन पर दरवाजा खोलने की नियत से बार बार हम सभी को बेवजह परेशान कर रहा है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की मिली भगत के चलते वह हमेशा हमारे घर के सामने हमारी ही जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की नीयत से दरवाजा खोलने का प्रयास कर रहा है। जिसकी हमारे द्वारा जिला के उच्चाधिकारियों से लेकर तहसील के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई गई। फिर भी प्रशासन  ध्यान नहीं दे रहा है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कई बार  गई लेकिन पुलिस प्रशासन उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना कर रहा है। विपक्षी दबंग किस्म का व्यक्ति है। जिसके लड़के बड़े ही शरारती और बेशर्म हैं। आए दिन विवाद उत्पन्न करते हैं। हमेशा मारपीट और गाली गलौज करने के लिए तैयार रहते हैं। जबकि मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। साथ ही स्थगन का आदेश भी है। इसके के बावजूद भी स्थानीय थाना द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। विपक्षी को आने जाने के लिए घर के तीनों तरफ से रास्ते होते हुए भी चौथ रास्ता मेरी जमीन में मांग रहा है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी नरेन्द्र  ने बताया कि मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन हैं। जब न्यायालय का कोई फैसला नहीं आता है तब तक के लिए निर्माण कार्य किसी भी पक्ष द्वारा नहीं किया जाएगा। अगर किसी भी पक्ष द्वारा निर्माण किया गया, तो जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर रामपति, भानुमति, चंद्रावती, प्रभावती, सुनीता, श्याम दुलारी, कट्टू सरोज, शीला, उर्मिला, सीता, मंजूर, अर्जुन, सूर्यभान, पवन, रामफेर, बेलवती, प्यारी, अंगद भाने, राजमणि, रमाकांत वर्मा, शीला, उर्मिला, राजमती, आरती, पूजा, कविता, रविदास, अंजना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *