दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
श्री शंकर जी इंटर कालेज कटवा गहजी में चल रहे तीन दिवसीय 28 वीं मंडल स्तरीय भारत स्काउट गाइड प्रतियोगिता का तीसरे दिन शुक्रवार समापन हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम वित्त/राजस्व आजाद भगत सिंह ने सबसे पहले स्काउट और गाइड के प्रतिभागीयों द्वारा बनाया गया। राहत कैंपों का निरीक्षण किया। विषम परिस्थितियों में कैसे राहत शिविर में अपने को सुरक्षित व भोजन आदि की व्यवस्था करना है यह बात प्रतिभागियों से जाने। स्कूल के प्रबंधक डॉ अशोक सिंह व प्रधानाचार्य प्रवीण सिंह द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मंडल के 14 स्कूलों के कुल 21 टीमों ने भाग किया। 10 गाईड, 11 स्काउट कुल 433 प्रतिभागी व 26 सदस्यीय निर्णायक समिति रही। विजयी प्रतिभागियों को एडीएम आजाद भगत सिंह ने सील्ड, मेडल देकर सम्मानित किया। आल ओवर चैंपियन में स्काउट विंग में उद्योग विद्यालय कोयलसा तो गाइड विंग में गुलाब देवी इंटर कालेज बलिया की टीम रही। वहीं जूनियर गाइड वर्ग में कटवा गहजी इंटर कालेज की प्रथम तो फतेहपुर गर्ल्स कालेज मऊ दुसरे स्थान पर, सीनियर गाइड वर्ग में कटवा गहजी इंटर कॉलेज को प्रथम स्थान, फतेहपुर गर्ल्स इंटर कॉलेज मऊ को दूसरा स्थान, नगर जूनियर गाइड टीम में गुलाब देवी इंटर कॉलेज बलिया को प्रथम स्थान तो राहुल चिल्ड्रन एकेडमी रैदोपुर आजमगढ़ को दूसरा स्थान, जूनियर स्काउट वर्ग में कटवा गहजी इंटर कॉलेज को प्रथम, तो बाबा अमिला विद्यालय मऊ को दूसरा स्थान, सीनियर स्काउट वर्ग में कटवा गहजी इंटर कॉलेज प्रथम, शहीद इंटर कॉलेज मऊ दूसरा स्थान, नगर माध्यमिक जूनियर स्काउट वर्ग में राहुल चिल्ड्रेन एकेडमी रैदोपुर को प्रथम, रामस्वरूप इंटर कॉलेज भीटी मऊ को दूसरा, वहीं नगर माध्यमिक सीनियर स्काउट वर्ग में उद्योग विद्यालय कोयलसा प्रथम, कुंवर सिंह इंटर कॉलेज बलिया को दूसरा, नेशनल इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद गोहना मऊ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि यही है हमारा भारत देश, जहां अनेकता में एकता दिखती है। बोल भाषा क्षेत्र से भले ही अलग-अलग हो, लेकिन पहले हम भारतवासी हैं। आज यहां इस कैंप के माध्यम से देखने को मिला अनेकता में एकता देखने को मिली है। बच्चों में क्षमता वृद्धि स्काउट और गाइड जैसे खेलों के माध्यम से विकसित होती है। हमें इन खेलो को और भी आगे विस्तार देना होगा जो भी कॉलेजों में यह लागू नहीं है। इसके लिए हम बाद में बैठकर स्काउट गाइड और इंटर कॉलेज की टीमों के साथ विचार विमर्श भी करेंगे और कोशिश करेंगे जो भी त्रुटियां हो उसे दूर किया जाए। इस मौके पर प्रबंधक डॉ. अशोक सिंह, जिला सचिव प्रवीण सिंह, मंडली आयुक्त स्काउट नौशाद अलीसद्दीकी, दिनेश सिंह, प्रमोद दुबे, रामचंद्र यादव, राजीव कुमार सिंह, बलवंत सिह, सौरभ कुमार पांडेय, अखिलेश चौहान, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *