न्यूज एजेंसी
मुंबई।
अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम की मुंबई वाली नीलाम हुई दुकान पर उत्तर प्रदेश के कारोबारी को करीब 23 साल बाद कब्जा मिला। इसके लिए बहुत पापड़ बेलनी पड़ी।
यह जमीन उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के उत्तर थाना क्षेत्र के लहरी कंपाउंड के रहने वाले हेमंत जैन निवासी हैं। वह कांच के कारोबारी हैं। नीलामी के दौरान उन्होने मुंबई में दाऊद की जमीन खरीदा था। हेमंत जैन इस दुकान में भी अपना कांच का ही कारोबार करेंगे। इस दुकान को लेने के लिए हेमंत जैन ने 2001 में ही रुपए जमा करा दिए थे, लेकिन पुलिस और आयकर विभाग पर दाऊद का ऐसा खौफ था कि दुकान पर कब्जा और रजिस्ट्री के लिए दो दशक तक दौड़ भाग करनी पड़ी। अब जाकर दुकान की रजिस्ट्री हेमंत जैन के नाम हुई है।
हेमंत जैन कभी फिरोजाबाद के इलेक्ट्रानिक्स बाजार का जाना माना नाम थे। सितम्बर 2001 में उन्हें पता चला कि मुंबई में बम धमाकों के मुख्य अपराधी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति को खरीदने के लिए कोई सामने नहीं आ रहा है। इसके बाद हेमंत जैन दाऊद दुकान देखने मुंबई पहुंचे तो पता चला कि दाऊद का गुर्गा खराद की मशीन लगाकर काम करता है। इसके बाद भी उन्हें कोई डर नहीं लगा और 20 सितम्बर 2001 को 144 वर्ग फीट की जयराज भाई स्ट्रीट मुंबई में स्थित दुकान के लिए एक लाख रुपए आयकर विभाग में जमा कराकर इस दुकान को खरीद लिया। इसके शेष एक लाख रुपए 28 सितम्बर 2001 को जमा कराकर नीलामी की प्रक्रिया को भी काम पूरा कर दिया।
अब असली काम दुकान पर कब्जा लेना था। हेमंत के मुताबिक उनको मुंबई पुलिस और आयकर विभाग के बीच काफी चक्कर काटने पड़े। दाऊद की संपत्ति होने के चलते पुलिस हाथ नहीं डालना चाहती थी। कह देती थी कि आयकर से संपत्ति को खरीदा है तो मालिकाना हक वही दिलाएगी। जमीन पर कब्जा के लिए हेमंत ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत अन्य जिम्मेदारों को पत्र लिखे। तमाम तरह का पापड़ बेलने के बाद करीब 23 साल बाद दाऊद इब्राहिम की जमीन हेमंत जैन को मिल सकी।