दैनिक भारत न्यूज
बिंद्राबाज़ार।
रानी की सराय क्षेत्र की निवासिनी रमेश की पत्नी अनीता द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बिंद्राबाज़ार में अप्रैल महीने में बैंक मैनेजर चंद्रशेखर सिंह को एक आवेदन किया था कि उसके पति रमेश की मौत जनवरी माह में हो गई है। उनके पति ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बिंद्राबाज़ार में अपना बचत खाता खोल रखा था। जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत बैंक द्वारा सोशल सर्विस स्कीम के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा किया गया थ। जिसने मृत्यु के पश्चात ₹200000 का भुगतान किया जाता है, चाहे वह किसी भी स्थिति में मृतयु हो।
जिसके लिए बैंकिंग सेवाओं के तहत कार्रवाई करते हुए बैंक मैनेजर चंद्रशेखर सिंह द्वारा पीड़िता लाभार्थी को ₹200000 का बैंक द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के योजना के तहत चेक वितरित किया। जिससे लाभार्थी को आर्थिक रूप से मदद हो सके।
बैंक मैनेजर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस सोशल स्कीम के तहत जितने भी खाता धारक हैं उन खाता धारकों को सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधा दी जातीहै। जिसमें अटल पेंशन योजना ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना है जो सभी खाताधारकों को किसी भी प्रकार की दुर्घटना आदि होने पर सरकार द्वारा उसका लाभ देती है। जिसका लाभ उनका समय पर सूचना देने के पश्चात प्राप्त हो जाता है ।
इस अवसर पर बैंक मित्र गुलाबचंद शर्मा,अर्पित ,विजय कुमार यादव ,दीपक सिंह ,अच्छे लाल, साक्षी, राजेन्द्र, अम्बरीष सिंह, आफताब आलम समेत काफी लोग मौजूद रहे।