दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरवा रायपुर गांव के पास रविवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे नील गाय को बचाने के चक्कर में एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखचे उड़ गए। उसमें सवार मुनीब यादव 22 पुत्र हरिलाल यादव, गोविंद यादव 22 वर्ष पुत्र शंकर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि संतोष 28 वर्ष पुत्र रामराज व बबलू 20 वर्ष पुत्र राम अवतार गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका इलाज चल रहा।
जानकारी के मुताबिक बिंद्राबाजार मेंहनगर मार्ग पर मंगरावां मोड़ के पास रविवार की दोपहर में मेंहनगर जाफरपुर से बिंद्रा बाजार आते समय एक स्कॉर्पियो नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो में सवार गोविंद यादव 22 वर्ष पुत्र शंकर निवासी नगरइयाँ जहानपुर व मुनीम यादव 22 वर्ष पुत्र हरी लाल निवासी कुट्टू परशुरामपुर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वही संतोष 28 वर्ष पुत्र शिवली निवासी नगरइयाँ जहानपुर व बबलू 20 वर्ष पुत्र रामअवतार निवासी रसूलपुर माफ़ी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानिय ग्रामीण व पुलिस की सहायता से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत मुनीब का विवाह लगभग 11 माह पूर्व हुआ था। घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *