महराजगंज थाना क्षेत्र में चल रहा था इस तरह का खेल

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिगाड़ दिया खेल

आजमगढ़।
पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद जिले में धर्मांतरण के मामले में लगाम नहीं लगता दिख रहा है। पुलिस धर्मांतरण करने वाले गिरोह के दो महिला सदस्यों को गिरफ्तार की है। साथ ही इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
ताजा मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के सादात गांव में उजागर हुआ। जहां पर काफी संख्या में लोगों को इकट्ठा करके धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। पुलिस को जब इस बात की भनक लगी तो तत्काल एसओ महाराजगंज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आते देख धर्म परिवर्तन कराने वाले ज्यादा तो लोग फरार हो गए, लेकिन दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से धर्म परिवर्तन कराने में प्रयोग की जाने वाली दो धार्मिक किताबें बरामद की गई। पुलिस गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके चालान कर दी। जबकि इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। उधर सादात गांव में धर्म परिवर्तन से जुड़ा मामला उजागर होने पर क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गरम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *