
मनचाहा दहेज न मिलने पर किए थे महिला की हत्या
आजमगढ़।
अहरौला थाने की पुलिस बुधवार को दहेज के लिए महिला की हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ली। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
बता दें कि दस जून को वादी मुकदमा श्री मगरु निषाद पुत्र स्व. मोहन निषाद ग्राम बनरपुरा (लेदौरा ) थाना अहरौला द्वारा एक लिखित तहरीर दिया गया कि विपक्षियों द्वारा वादी की लड़की सुशीला को दहेज की मांग न पूरी होने के बावत जान से मार कर शव जला दिए हैं। तहरीर के मुताबिक पुलिस अंगद निषाद पुत्र राममिलन, राममिलन पुत्र सूर्यबली उर्फ मोदी, बलवन्त पुत्र राममिलन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। सभी लोग ग्राम बनरपुरा (लेदौरा ) थाना अहरौला के रहने वाले हैं। बुधवार को एसओ अहरौला सुनील कुमार दूबे मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राममिलन पुत्र सूर्यबली उर्फ मोदी और बलवंत पुत्र राममिलन को बसही बाजार के फास से गिरफ्तार कर ली। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजवा दी। जबकि अन्य की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।