
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
फूलपुर कोतवाली और गंभीरपुर थाने की पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दी। गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर शादी में गयी बालिका और शौच के लिए जा रही किशोरी से बलात्कार करने का आरोप है।
फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद के मुताबिक दीदारगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मायके में आयोजित शादी समारोह में आई थी। यहीं पर अतरौलिया थाना क्षेत्र के शेरवां बूढ़नपुर गांव निवासी सुनील निषाद आया हुआ था। सुनील निषाद मायके में आई महिला के दस साल की बच्ची को दस रुपये का लालच देकर बाजरे के खेत में ले जाकर बलात्कार किया। फूलपुर कोतवाली पुलिस 24 मई को सुनील निषाद को लोनियाडीह गांव के गेट से गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया। इसीक्रम में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने थाने में केस दर्ज कराई। इसमें गंभीरपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव निवासी नेहाल पुत्र मुश्ताक को आरोपित किया है। नेहाल पर आरोप है कि 22 मई की रात को 14 साल की किशोरी शौच के लिए जा रही थी। रास्ते में घात लगाए बैठा नेहाल किशोरी को पकड़ लिया और उसका मुंह दबाकर एकांत में ले जाकर बलात्कार किया। एसओ गंभीरपुर बसंत लाल ने बताया कि 24 मई को पुलिस आरोपी नेहाल को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया।
