एंटीकरप्शन विभाग गोरखपुर की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा

दोनों लेखपाल कर दिए गये जीयनपुर कोतवाली पुलिस के हवाले

कोतवाली पहुंचे अन्य लेखपालों ने किया कार्रवाई का विरोध, बोले गलत फंसाया गया

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

आजमगढ़।
एंटीकरप्शन विभाग गोरखपुर की टीम द्वारा शुक्रवार को जमीन की पैमाइश के बदले में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में दो लेखपालों को गिरफ्तार कर लिया। सगड़ी तहसील में तैनात दोनों लेखपालों को जीयनपुर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। उधर दो साथियों की गिरफ्तारी से नाराज तमाम लेखपाल कोतवाली पहुंचकर घेराव कर दिए। एसडीएम के समझाने के बाद मामला शांत हुआ।
सगड़ी तहसील में शुक्रवार को दिन में पौने एक बजे महराजगंज थाने के देवारा जदीद गांव निवासी चंदा पत्नी प्रमोद कुमार द्वारा जमीन की पैमाइश करने के बदले में लेखपाल यादवेंद्र सिंह को पांच हजार रुपये की रिश्वत दी। यादवेंद्र के रिश्वत थामते ही एंटीकरप्शन की टीम की सक्रियता बढ़ गयी, तभी लेखपाल ने रुपये गिरा दिए। उक्त रुपयों को उठाकर दूसरे लेखपाल रमायन भारद्वाज जिलका हलका गोरिया है। उन्होने रुपये जमीन से उठाकर देने लगे। तभी एंटीकरप्शन विभाग की टीम द्वारा दोनों लेखपालों को हिरासत में ले लिया गया। टीम दोनों लेखपालों को जीयनपुर कोतवाली को सौंप दिया। उधर रिश्वत लेने के आरोप में दो लेखपालों के गिरफ्तार होने की सूचना पर काफी संख्या में लेखपाल जुट गये और विरोध करने लगे। लेखपालों के बुलाने पर उप जिलाधिकारी सगड़ी अतुल कुमार गुप्ता पहुंच गये और महिला से पूछताछ किए।एंटीकरप्शन टीम ने दोनों का हाथ एसडीएम के सामने धुलवाए तो हाथ लाल हो गया।
पर जनपद के आधे दर्जन तहसीलों से पहुंचे लेखपालों ने कोतवाली पर एंटीकरप्शन टीम द्वारा गलत तरीके से गिरफ्तार करने का आरोप लगाया। एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल शांत हुए और चले गये। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *