दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के लहबरिया के पास स्थित एक ढाबे के सामने बुधवार की रात लगभग 12:00 बजे अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से पुलिस की जीप में टक्कर मार दिया। जिससे पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गयी। जबकि जीप में सवार तीन पुलिसवाले घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्फताल में भर्ती कराया गया। जहां तीनों का इलाज चल रहा।
पीआरबी UP 32 DG 1028 निजामाबाद थाने में तैनात है। बुधवार की रात को गंभीरपुर थाना क्षेत्र में किसी घटना होने की सूचना मिली। लखनऊ कंट्रोल रुम के कहने पर निजामाबाद की पीआरबी को मौके पर भेजा गया। पुलिसवाले मामला शांत कराकर लौट रहे थे। जैसे ही आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित गंभीरपुर थाना क्षेत्र के लहबरिया गांव के पास स्थित ढाबे पर पहुंची। वहां सड़क पर तमाम वाहन पार्क किए गये थे। नेशनल हाइवे पर वाहनों का जमावड़ा होने से चालकों को आने जाने में परेशानी होती है। बुधवार की रात करीब बारह बजे अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस जीप में टक्कर मार दिया। जिससे जीप में सवार चालक मनीष तिवारी (35) पुत्र मनोज तिवारी निवासी रानी की सराय व दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थानिय ग्रामीणों की मदद से घायल पुलिस कर्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
एसओ गंभीरपुर बसंत लाल यादव ने बताया कि घायल तीनों पुलिसवाले सुरक्षित हैं। मामूली चोटें आई हैं। इनका इलाज चल रहा। थानाध्यक्ष ने कहा कि ढाबा के पास वाहन सड़क के किनारे खड़े होते हैं। ट्रक वाला तेज गति से था, वह अनियंत्रित होकर पुलिस जीप में टक्कर मार दिया। वाहन पुलिस के कब्जे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *