
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर गांव में अज्ञात वाहन के धक्के से एक गाय का बछड़ा घायल हो गया। शनिवार को उसे भागीरथ सहयोग सेवा संस्थान के सदस्यों की मदद से उसका इलाज किया गया।
संस्थान के संस्थापक/ राष्ट्रीय सचिव अवनीश सिंह चंदेल ने बताया कि सूचना मिली कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्के से एक गाय का बछड़ा घायल होकर सड़क पर पड़ा है। सूचना के बाद संस्था के पदाधिकारी तत्काल पशु डाक्टर की टीम लेकर मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदर से घायल बछड़े को इलाज कराया गया।
संस्थान के संस्थापक/ राष्ट्रीय सचिव अवनीश सिंह चंदेल ने कहा कि जानवरों की मदद करना मानवता की एक महत्वपूर्ण पहलू है। जानवरों के प्रति दया और सहानुभूति दिखाना न केवल उनके जीवन को बेहतर बनाता है, बल्कि यह हमारे समाज को भी अधिक संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण बनाता है। हमारी टीम का उद्देश्य है कि हम समाज के हर वर्ग की सहायता करें और पशुओं के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इस अवसर पर मनोज सिंह,अजय सिंह, यश सिंह, डॉ मेवा लाल यादव आदि मौजूद रहे।
