

आशीष तिवारी
आजमगढ़।
कांग्रेस पार्टी आजमगढ़ जिले में अपना वजूद और जनाधार पाने के लिए नये सिरे से संघर्ष शुरू कर दिया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष रणनिति तैयार करके अपने पदाधिकारियों को टास्क दे रहे हैं।
इसीक्रम में गुरुवार को लालगंज ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार ने किया। सृजन संगठनात्मक बैठक में मौजूद पार्टी के जिलाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह अपने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि अब हमें मजबूती से खड़ा होना है। पार्टी का पुराना जनाधार वापस लाना है। इसके लिए सभी लोग कमर कस लें।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष राय ने कहा कि हमारे पार्टी के लोग आमजन के सुखदुख में शामिल हों, गांव देहात की समस्याओं से अवगत होते हुए समाधान कराने का प्रयास करें। ताकि लोगों में पार्टी और नेताओं के प्रति विस्वास जगे।
संतोष राय ने कहा लालगंज क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के समय जितने विकास कार्य हुए हैं, उतना अब तक की सरकारें मिलकर काम की है। सच जानना है तो स्वयं लोग आंकलन भी कर सकते हैं।
इस अवसर पर चंद्रपाल यादव, गिरीश चतुर्वेदी, मुन्नू यादव, गुलाब एडवोकेट, अजीत श्रीवास्तव एडवोकेट,प्रशांत राय एडवोकेट, राकेश गुप्ता, राफे सोहराब, प्रितम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
