दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
शहर से सटे चंद्रमा ऋषि आश्रम पर गंगा समग्र के तत्वावधान में सोमवार को स्वच्छता अभियान चलाकर तमसा और सिलनी नदी के संगम तट पर पूजन किया गया। इस दौरान आश्रम में वृक्षारोपण करने के बाद बैठक की गई।
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आर्यमगढ़ विभाग के संघ चालक सुरेश शुक्ला ने की और संचालन गंगा समग्र के विभाग संरक्षक पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुन्दन ने किया।
इस अवसर पर गंगा समग्र के प्रांत संयोजक राजकिशोर मिश्र ने कहा कि चार नवंबर 2008 को भारत सरकार ने गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया था। जिसके 16 वर्ष पूर्ण होने पर गंगा के सहायक नदी तमसा के तट पर यह कार्यक्रम आयोजित है। उन्होंने कहा कि गंगा को स्वच्छ करने के लिए सहायक नदियों का स्वच्छ होना आवश्यक है। यह जन सहयोग के बिना सम्भव नहीं। श्री मिश्र ने कहा कि जल और वायु प्रदूषण से अनेक तरह के संकट उत्पन्न हो रहे हैं, जिन्हें दूर करने के लिए गंगा समग्र सतत प्रयासरत है।
इस अवसर पर गंगा समग्र फूलपुर जिला का संयोजक अशोक कुमार तिवारी को, आर्यमगढ़ जिला का स्वास्थ्य व पर्व आयाम प्रमुख डॉ. एच. एन. पाठक को, संपर्क प्रमुख राजेश रंजन को, आरती प्रमुख धनुषधारी तिवारी को और घाट प्रमुख सुभाष मौर्य को बनाए जाने का निर्णय लिया गया। मौके पर आश्रम के महंत बमबम गिरी , दिलीप, आर्यमगढ़ जिला संयोजक संजय कुमार पांडेय, लालगंज जिला संयोजक विवेकानंद मिश्र , सह संयोजक अवधेश सिंह, दिनेश मौर्य, नगर संयोजक पंकज मिश्र , रणविजय सिंह, राजन उपाध्याय, वेदप्रकाश चौबे, सत्य प्रकाश सिंह, शिवप्रकाश तिवारी, रवीन्द्र पांडे, दयाशंकर पांडे , विजय शंकर पांडेय आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *