
श्रीराम कथा में उमड़ रही थी श्रद्धालुओं की भीड़
आजमगढ़।
नगर पंचायत कटघर लालगंज के सिविल लाइन्स मुहल्ले में आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा के सातवें व समापन के दिन शुक्रवार को कथावाचक आराधना देवी जी ने आयोजक डा. सत्यप्रिय सिंह के संयोजकत्व में यजमान इंद्रसेन सिंह,सरोज सिंह , विनोद राय , संध्या राय , पीयूष पांडेय, शशि पांडेय, अतुल सिंह,अर्चना सिंह,नीरज सिंह,अर्चना सिंह, जय सिंह चौहान , लक्ष्मी चौहान ने नगरवासियों के साथ आरती–पूजन के साथ श्रीराम कथा का शुभारम्भ किया। कथावाचक आराधना देवी जी ने संगीतमय श्रीराम कथा में राज्याभिषेक की कथा सुनाई कि शुर्पणखा के पति की हत्या रावण ने की थी। इसलिए सूर्पनखा रावण का विनाश चाहती थी। भगवान राम से रावण की शत्रुता का कारण वह बनी। जब खरदूषण के वध की बात सूर्पनखा ने रावण को सुनाई तो रावण समझ गया कि भगवान का अवतार हो गया। रावण को विभीषण से प्रेम था। इसलिए उसे अपमानित कर सभा से निकाल दिया । ताकि लंका से दूर चला जाए व युद्ध में मारा न जाए। वह जानता था कि लंका के सारे योद्धा मारे जाएंगे। लंका की सत्ता संभालने के लिए रावण विभीषण को जिंदा रखना चाहता था। भगवान राम ने रावण के सारे योद्धाओं , परिजनों व दैत्य सेना को मारकर उद्धार किया। विभीषण को राजतिलक देकर सीता व लक्ष्मण , हनुमान , सुग्रीव , जांमवन्त , अंगद आदि के साथ अयोध्या आए। अयोध्या में खुशियां मनाई गई व भगवान राम का राज्याभिषेक हुआ।
विसर्जन दिन की कथा श्रवण के समापन के बाद श्राद्धालुओं ने भगवान की आरती की। आरती के उपरान्त कथा समापन पर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अनुपमा दीदी , उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी , तहसीलदार लालगंज अरुण कुमार वर्मा , चेयरमैन लालगंज, प्रमिला यादव , चौकी इंचार्ज लालगंज देवेंद्र नाथ दुबे , जिला प्रचारक अवनीश जी , कृष्ण कुमार उपाध्याय , डॉ राजकपूर शुक्ला , प्रभात कुमार सिंह , डा. देवाशीष शुक्ला, डा. प्रदीप कुमार मनोज सिंह, रविंद्र सिंह , गौरव कमार रघुवंशी , कृष्ण कुमार विश्वकर्मा , प्रदीप सोनी , किशोर , अखिलेश मिश्रा , पंकज सिंह , नितिन सिंह , राजीव सिंह , राजेंद्र सोनकर , दिलीप मोदनवाल , .दिनेश गुप्त, संजीव, आदित्य ,
दिनेश यादव , सुषमा सिंह , रेखा सिंह , उर्मिला शुक्ला , निर्मल सिंह , जया यादव , साधनासिंह रंजनासिंह , बबितासिंह , शैल कुमारी सिंह संध्या राय , योगिता गुप्ता , बबिता गुप्ता , संध्या उपाध्याय , सरोज सिंह , बेबी सिंह , सन्तरा सोनकर आदि भक्तजन उपस्थित रहे।