तीनो के पास से चौरी के कयी विद्युत मोटर, तीन तमंचा और कारतूस बरामद हुआ

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

आजमगढ़।
देवगांव कोतवाली पुलिस क्षेत्र के गोसाईंगंज बाजार के पास से तीन चोरों को गिरफ्तारी की। तलाशी लेने पर इनके पास से तीन तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार तीनों आरोपी जेल भेजवा दिए गये।
एसपी अनुराग आर्य के मुताबिक गिरफ्तार तीनों आरोपियों में कल्लू उर्फ किशन कुमार पुत्र फूलचन्द्र है। वह बहादुरपुर थाना देवगांव का निवासी और हरेन्द्र राजभर उर्फ लाला पुत्र लालजी राजभर उसके गांव का है। जबकि गुल्लू उर्फ उमाशंकर पुत्र नन्हकू देवगांव कोतवाली के अगेहता गांव का निवासी है। कोतवाल देवगांव अनिल सिंह ने बताया की उप निरीक्षक मुरारी मिश्र, विनय कुमार यादव और गौरव कुमार सिंह मय हमराह के साथ गोसाईगंज बाजार में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, तलाश वांछित में मामूर थे कि सूचना मिली कि चोरी के सामान के साथ 3 व्यक्ति श्रीकान्तपुर मोड़ पर खड़े है। इस सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस द्वारा वहाँ खड़े तीन व्यक्तियों को तीन बोरे में कुल 5 मोटर व 1 मोनो ब्लाक के साथ समय करीब गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम लोग मिलकर काफी दिनों से खेतों में लगे मोटर तथा घर के बाहर लगे टुल्लू पम्प चुरा लेते हैं तथा सस्ते दामों पर अलग अलग जगहों पर बेच देते हैं। तीन दिन पहले अभियुक्तों ने मिलकर लल्लू राय निवासी बहादुरपुर थाना देवगांव का मोटर खेत से चुराया था। शक होने पर उन लोगों से पूँछा गया तो हम लोगों ने मोटर वापस कर दिया। तब से हम लोग भागे हुए है तथा बचा हुआ चोरी का सामान बेचकर हम लोग परदेश निकलने वाले थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *