


रौनापार और निजामाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों से हुई मुठभेड़
बदमाशों के कार की डिग्गी से बरामद किया गया अहृत युवक
आजमगढ़।
निजामाबाद और रौनापार थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गये। पुलिस इनके निशानदेही पर गिरोह के दो अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर ली। साथ ही बदमाशों के कार की डिग्गी से अहृत युवक को बरामद कर लिया गया। यह लोग निजामाबाद क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का अपहरण करके 25 लाख की फिरौती मांग रहे थे।
यह रहा घटनाक्रमः
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि 17 सितंबर को नगर पालिका बिलरियागंज के वार्ड नंबर 20 नसीरपुर निवासी हसन रजा पुत्र अली अब्बास ने निजामाबाद थाने में तहरीर दिया। जिसमें बताया गया कि मेरा पुत्र मो. ताहिर अपने इनोवा गाड़ी से (किराये पर) शहनाज उर्फ सन्नो पत्नी मो. हफीज ग्राम गुलवा गौरी को लेकर उसके बड़े अब्बू की लड़की गुड़िया पत्नी अशरफ के घर ग्रामसभा- चकीया, थाना- निजामाबाद लेकर गया था। वहां पहुंचने के बाद गाड़ी मौके पर मौजूद थी औऱ मेरा पुत्र मो. ताहिर वहां से लापता था। वादी के फोन पर बार-बार एक नम्बर से फोन करके 25,00000/- रूपये की मांग की जा रही है। रात 10 बजे तक पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
विवेचना के दौरान लगा सुरागः
एसपी सिटी ने बताया कि विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्ता शहनाज उर्फ सन्नो पुत्नी अब्दुल हाफिज निवासी गुलवा गौरी थाना बिलरियागंज ने अपने साथी शाहकमर पुत्र सुहैल निवासी बनारपुर थाना देवगांव के साथ मिलकर ताहिर का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनायी है। इस योजना में शाहकमर का दोस्त अलीशेर पुत्र जौव्वाद निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागज, शिवम यादव पुत्र लालधर यादव निवासी महुलाडांडी थाना रौनापार, रामआशीष यादव पुत्र बुद्धिराम यादव निवासी सिवान कुड़वा थाना रौनापार, मो. फैसल पुत्र अबुल कैश निवासी कजराकौल थाना फूलपुर के साथ मिलकर योजना बनाई है। योजना के मुताबिक ताहिर की इनोवा कार बुक करके शहनाज की चचेरी बहन शमशीदा उर्फ गुड़िया निवासी चकिया थाना निजामाबाद के घर कार से पहुंचाने के लिये तय किये थे।
यह रही बदमाशों की योजनाः
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि योजना के मुताबिक शहनाज उर्फ सन्नो और अलीशेर, ताहिर के गाड़ी से 17 सितंबर को 11 बजे बिलरियागंज से चकिया निजामाबाद के लिये प्रस्थान किये तथा स्विफ्ट डिजायर कार से शाहकमर, शिवम यादव, रामआशीष औऱ मो. फैसल उनका पीछा करके चकिया तक आये। गुड़िया के घर पर पहुंचकर शहनाज ओर अलीशेर घर के अन्दर चले गये तथा ताहिर को उसके कार के पास ही रहने को कहा। कुछ देर बाद शाह कमर अपने साथियों के साथ आकर ताहिर को तमंचे की नोंक पर अपहरण कर अपनी कार से लेकर फरार हो गये तथा प्रतिबंधित एप्प mabrook plazma के माध्यम से इंटरनेट कालिंग करके ताहिर के पिता हसनरजा से 25,00000/- रुपये की फिरौती का मांग किये।
इस तरह से गिरफ्तार हुए दो आरोपीः
पुलिस के अधिकारी ने बताया की 21 सितंबर को थाना प्रभारी निजामाबाद को सुचना प्राप्त हुयी कि थाना निजामाबाद क्षेत्रान्तर्गत हुयी अपहरण की घटना में शामिल अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में आजमगढ़ रोडवेज पर मौजूद है। इस सूचना पर थाना प्रभारी निजामाबाद मय हमराह द्वारा आजमगढ़ रोडवेज से सायं समय करीब 16:50 बजे महिला अभियुक्ता सहनाज उर्फ सन्नो पत्नी अब्दुल हाफिज व अलिशेर पुत्र जब्बार को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर मिली सफलताः
एसपी सिटी ने बताया की 22 सितंबर को थाना प्रभारी निजामाबाद को सुचना मिली कि अपहरण की घटना में शामिल अभियुक्त अपहृत को लेकर कार से कही जा रहे हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी निजामाबाद द्वारा असनी पुलिया थाना क्षेत्र निजामाबाद के पास घेराबन्दी करके कार को रोकने का प्रयास किया गया। भागने मे असफल होने पर कार सवार अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से लगातार फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही के दौरान कार सवार 2 बदमाश घायल हो गये तथा सहयोगी 2 अभियुक्त फायरिंग करते हुये मौके से फरार हो गये। घायल बदमाशों की पहचान शिवम यादव पुत्र लालघर यादव निवासी महुलाडाढी थाना रौनापार और रामआशिष पुत्र बुद्धिराम निवासी सिवान, कुडवां थाना रौनापार के रुप में हुयी। मौके से बरामद कार की तलाशी के दौरान डग्गी से अपहृत मो. ताहिर को हाथ पैर व मुंह बँधे हुये दशा में सकुशल बरामद किया गया। अभियुक्तों को समय करीब 2:40 बजे गिरफ्तार कर उपचार हेतू जिला चिकित्सालय भेजा गया।
रौनापार में हुई मुठभेड
एसपी सिटी ने बताया की गुरुवार को थाना प्रभारी रौनापार को मुखबीर से सुचना मिली कि अपहरण की घटना में शामिल अभियुक्त कहीं जा रहा है। इस सूचना पर थाना प्रभारी रौनापार द्वारा परसियां मठियां थाना क्षेत्र रौनापार के पास घेराबन्दी चेकिंग के दौरान सामने से आ रही मोटर साइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। जिसमें अभियुक्त द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही के दौरान अभियुक्त के दाहिने पैर मे गोली लगी। जिसकी पहचान मु. फैसल पुत्र अबुल वैस निवासी कजराकोल थाना फूलपुर के रुप में हुयी। अभियुक्त को समय करीब 8:15 बजे गिरफ्तार कर उपचार हेतू सीएचसी भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव थाना निजामाबाद, वउनि कुलदीप सिंह थाना निजामाबाद, उनि विपिन कुमार सिंह, थाना निजामाबाद, हेका. यशवंत सिंह सर्विलांस सेल,
हे.का. संजय सिंह सर्विलांस सेल, का. सौरभ पाल थाना निजामाबाद, का. अमित यादव थाना निजामाबाद, का. सत्यम सिंह थाना निजामाबाद,मका. शालू यादव थाना निजामाबाद, हेका. प्रदीप पाण्डेय थाना निजामाबाद, का. अजय कुमार सिंह थाना निजामाबाद, का. अजय कुमार जायसवाल थाना निजामाबाद, और थाना प्रभारी रौनापार संजय कुमार सिंह मय हमराह रहे।
