घायल होने वालों में एक महिला भी है शामिल

कार सवार फरार, भागते समय घायलों की मोबाइल लेकर गया

पटवध।
आजमगढ़  बिलरियागंज मुख्य मार्ग पर स्थित सेठारी मोड़ के पास अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये। घायल होने वालों में एक महिला शामिल है। इन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के समय कार बिलरियागंज की तरफ से आजमगढ़ जा रही थी। जबकि बाइक सवार जिला मुख्यालय से घर लौट रहे थे।
घायल गोविंद पुत्र सुरेश, बबिता पत्नी गोविंद बिलरियागंज थाने के जगमलपुर गांव के निवासी हैं। गोविंद अपना इलाज कराकर जिला मुख्यालय से लौट रहे थे। घटना के समय पति पत्नी एक बाइक पर पीछे बैठे हुए थे। जबकि बाइक इनका रिश्तेदार जगदीश चला रहे थे। तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कार चालक घायलों का मोबाइल लेकर भाग गया। गोविंद के पिता सुरेश ने बताया ऑपरेशन होने के बाद मैंने अपने दामाद जगदीश को बुलाया और धीरे-धीरे बाइक से आजमगढ़ एक प्राइवेट हॉस्पिटल में जहां ऑपरेशन हुआ था वहां ले गए और टांका कटवाकर उसी तरह घर वापस आ रहे थे कि बीच में यह हादसा हो गया। जगदीश ग्राम हेंगाईपुर  थाना  बिलरियागंज के निवासी हैं ।
थानाध्यक्ष बिलरियागंज बसंत लाल ने बताया कि बाइक व कार कब्जे में है।अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *