दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
अधिवक्ता को गैंगस्टर एक्ट में नामित किए जाने पर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता मंगलवार को पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। नाराज अधिवक्ताओं ने एक घंटे तक गिरजाघर चौराहे पर चक्का जाम करके विरोध प्रदर्शन भी किया।
इस संबंध में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की आपात बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने तथा संचालन संघ के मंत्री आनंद श्रीवास्तव ने किया। बैठक में सरफराज खान एडवोकेट का नाम माफिया कुंटू सिंह से जोड़कर गैंगस्टर एक्ट में नामित किए जाने का घोर विरोध किया गया। अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि सरफराज खान का नाम इसमें से निकला जाए। अधिवक्ताओं ने संघ के संरक्षक शिव गोविंद यादव के नेतृत्व में गिरजाघर चौराहे पर लगभग एक घंटे तक चक्का जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में संघ के पूर्व अध्यक्ष दयाराम यादव, पूर्व मंत्री अनिल कुमार सिंह ,वीरेंद्र प्रताप सिंह , वीरेंद्र यादव, अशोक पांडेय रविंद्र कुमार यादव ,नीरज द्विवेदी, सोरख यादव समेत सैकड़ो अधिवक्ता शामिल हुए।