दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
रोडवेज बंधा मोड़ पर रामनाथ होटल के पास और बिनायक हास्पिटल के सामने खाना खाते समय हुए विवाद के दौरान रिवाल्वर से गोलियां चलाकर दहशत मचाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा गुरुवार को गिरफ्तार किए गये आरोपियों के पास से रिवाल्वर, कारतूस आदि बरामद हुआ। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के मुताबिक शहर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक लाल बहादुर बिन्द को मुखबिर से सूचना मिली की रामनाथ होटल बन्धा रोड बिनायक हास्पिटल के सामने कुछ लोगों द्वारा अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर किया गया है। जहां पर अपरा तफरी का माहौल है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुँची तो पता चला कि 1.कृष्ण कुमार सिंह पुत्र स्व0 वंशराज सिंह निवासी करतालपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़, 2.विक्की चौहान पुत्र राजकुमार राजकुमार चौहान निवासी कोडर अजमतपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़, 3. भूपेन्द्र ठाकूर पुत्र स्व0 सुदर्शन ठाकूर निवासी जयपुर थाना जयपुर जनपद कोराकोट उड़ीसा एंव 4-चिरंजीवी पटनायक पुत्र सत्य नारायण पटनायक निवासी जामुण्डा थाना कोरी गुम्मा जनपद कोराकोट (उड़ीसा) का एक मादक पदार्थो की तस्करी करने का गिरोह है। जिनके द्वारा होटल पर खाने-पीने की बात को लेकर लाइसेंसी रिवाल्वर धारक कृष्ण कुमार सिंह उपरोक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उनके उकसावे व ललकारने पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से होटल के कर्मचारियों की जान मारने के नियत से फायर किया गया था। जिससे मौके पर अपरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जांच के बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज की गयी। साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। गुरुवार को पुलिस इन्हे गिरफ्तार कर ली। इनके कब्जे से एक लाइसेंसी रिवाल्वर, 19 कारतूस, छह मोबाइल, दो हजार रुपये आदि बरामद हुए।