
विकास भवन कानपुर में इस प्रकार का मामला उजागर होने से मचा है हड़कंप
वृद्धा पेंशन के रिकार्ड के साथ साथ अन्य कई महत्वपूर्ण फाइलें भी हो गयी हैं गायब
कानपुर।
विकास भवन में सफाईकर्मी के पद पर तैनात एक कर्मचारी ने शराब पीने के लिए छह साल तक का वृद्धा पेंशन का रिकार्ड ही बेच दिया है। इसके साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण फाइलें भी गायब हैं। कयी फाइलों की जांच रिपोर्ट से जुड़ी फाइलें भी उसने बेच दिया है। इस संबंध में समाजकल्याण विभाग कानपुर द्वारा केस दर्ज करने के लिए नवाबगंज थाने में सफाईकर्मी और कबाड़ी के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही। साथ ही दोषियों के खिलाफ विभागिय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।
उधर कानपुर जिले में इस प्रकार का मामला उजागर होने से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। अन्य जिलों के अधिकारी और कर्मचारी भी अपने अपने दफ्तरों के फाइलों का मिलान करवा रहे हैं।
शनिवार को विकास भवन कानपुर के कमरा नंबर 23 में सारे रिकार्ड गायब मिले। जांच में पता चला की यहां पर साल 2017 से 2022 तक के सारे रिकार्ड गायब हैं। सफाईकर्मी से हुई पूछताछ में वह जिस कबाड़ी के यहां रिकार्ड बेचा था। वहां से करीब 31 फाइलें बरामद हुई हैं। यही हाल विकास भवन के अन्य पटलों के भी हैं। उनके यहां की फाइलों का पता लगाया जा रहा है।
