
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
पंडित श्रीराम शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान जगदीशपुर बूढ़नपुर में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर से बुधवार को समाजसेवी रमेश चंद्र दूबे ने मुलाकात किया। इस दौरान पत्र सौपकर तमाम जन समस्याओं के निस्तारण की मांग किया।
उन्होंने बताया कि अतरौलिया विधानसभा के अहरौला से कप्तानगंज जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जिस पर लगभग दो से ढाई फीट गहरे गड्ढे हो चुके हैं। इस बारिश के समय में घुटने बराबर पानी लगा हुआ है। यात्रियों को आने-जाने में काफी समस्याएं हो रही। इस रोड की मरम्मत बहुत ही जरूरी है, लोग गड्ढे में फिसल कर गिर रहे हैं। रमेश ने कहा कि आप प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और अतरौलिया की समस्याओं से मुख्यमंत्री को उनको अवगत करवाएं। प्राथमिकता के तौर पर अहरौला से कप्तानगंज मार्ग का शीघ्र ही निर्माण किया जाए। अगर शीघ्र ही सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो हम संकल्प लेते हैं कि जन सहयोग से हम अहरौला कप्तानगंज मार्ग बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि आजमगढ़ में सभी सांसद और विधायक सपा के हैं, लेकिन जनता के दर्द को वह महसूस नहीं कर रहे हैं। विकास पुरुष कहे जाने वाले एमएलसी और पूर्व मंत्री बलराम यादव अब जनता के दुख को नहीं देख पा रहे हैं। अहरौला क्षेत्र के लोग सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। राजनीतिक द्वेष के कारण इस सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है। इसमें भोली भाली जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही सड़क का निर्माण कर दिया जाएगा। मेरे द्वारा आपका शिकायती पत्र शासन को भेज दिया जाएगा। शीघ्र सड़क का निर्माण होगा।
इस मौके पर सर्वेश, मनोज, दिनेश, पंकज, यशवंत, सौरभ, राहुल, संतोष, रमेश आदि मौजूद रहे।
