
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
जिला जज संजीव शुक्ला के निर्देश पर मंडल कारागार में शनिवार को विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज धनंजय कुमार मिश्रा ने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना एवं सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के दिशानिर्देशों के अनुसार पैन इंडिया अभियान कैंपेन का शुभारंभ किया गया है। इसका कैंपेन का उद्देश्य जेल में बंद ऐसे बंदियों को चिन्हित कर उन्हें न्याय दिलाना है जो घटना के समय किशोर थे। इस शिविर में जेल अधीक्षक आदित्य कुमार, डिप्टी जेलर अंकित कुमार व विश्वेश्वर कुमार,चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल आशीष कुमार राय उपस्थित रहे।
