
पान की दुकान पर खड़ा होकर मनबढ़ कर रहा था अभद्र टिप्पणी
विरोध करने पर निकाल लिया तमंचा और देने लगा था गोली मारने की धमकी
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने और तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी देने वाला मनबढ़ मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजवा दिया।
शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मो. आरिफ उर्फ छोटू पुत्र एकलाख अहमद है। वह शहर के आसिफगंज ड़ाक्टर बनर्जी वाली गली का रहने वाला है। कोतवाल ने बताया की वादी मुकदमा राकेश कुमार पुत्र स्व. लक्ष्मन प्रसाद निवासी पुरानी कोतवाली, आसिफगंज ने कोतवाली में तहरीर दिया था। जिसमें आरोप है की दो दिन पूर्व रात्रि करीब 10 बजे वह घर के बाहर एक दुकान पर पान खा रहा था। उस वक्त बिजली कटी हुई थी। वहां पर मौजूद मो. आरिफ उर्फ छोटु पुत्र एखलाख खड़ा था और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर टिप्पणी किया। मना करने पर वह वादी मुकदमा को भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपने तमंचा से कनपट्टी पर मारा और जमीन पर गिरा दिया गया तथा जान से मारने की धमकी देने लगा। हालांकि वहां पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से बीच बचाव किए। कोतवाल ने बताया की पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। मंगलवार को उप निरीक्षक रत्नेश दूबे मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मो. आरिफ उर्फ छोटू पुत्र एकलाख अहमद को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।
