किस्त न जमा करने पर बैंक वाले खिंचकर लाए थे कार

पांच नामजद और पंद्रह अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

आजमगढ़।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पासीपुर गांव के पास से मंगलवार की देर शाम को दो स्कार्पियो से आए करीब डेढ़ दर्जन बदमाश स्वीफ्ट डिजार कार लूट ले गये। विरोध करने पर मारपीटकर घायल कर दिया। कप्तानगंज थाने की पुलिस पांच नामजद और पंद्रह अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया की कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पासीपुर गांव के पास पीसी पार्किंग यार्ड बनाया गया है। जहां पर बैंक उन वाहनों को पकड़कर रखता है। जो लोन पर गाड़ी तो ले लेते हैं, लेकिन लोन की किस्त नहीं चुकाते हैं। यहां पर वाहनों की रखवाली के लिए बैंक द्वारा अधिकृत कर्मचारी तैनात रहते हैं। मंगलवार की देर शाम को दो स्कार्पियो से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग पहुंचे। वहां पर मौजूद कर्मचारियों को मारपीटकर घायल कर दिए और एक स्वीफ्ट डिजार कार लूट ले गये। घटना की सूचना पर कप्तनागंज थाने की पुलिस बदमाशों को पकड़ने का प्रयास की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *