वाराणसी पांडेयपुर के गोइठहां गांव का मामला
काफी दिनों से चल रहा था इनके बीच प्रेम प्रसंग
आजमगढ़।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक अनोखी शादी का मामला प्रकाश में आया है। जहां युवक और युवती के घरवालों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में प्रेमी युगल की शादी कराई गई। यह शादी बीच सड़क में हुई।
पांडेपुर थाना क्षेत्र के गोइठहां गांव निवासी युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों कई बार परिवार वालों के हाथ रंगे हाथ पकड़े गये थे। पकड़े जाने के बाद दोनों शादी की जिद्द पर अड़े थे, लेकिन युवती के घर वालों को यह बात मंजूर नहीं थी। इस बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच तनातनी चल रही थी, लेकिन प्रेमी युगल मिलने से बाज नहीं आ रहे थे। गुरुवार को प्रेमी युगल एक साथ कहीं बैठा हुआ था, तभी युवती के घर वालों को इस बात की भनक लग गई। लड़की के घर वाले तत्काल लड़के के पिता समेत गांव के अन्य लोगों को बुला लिया। लोगों की मौजूदगी में युवक और युवती की बीच सड़क में ही शादी करा दी गई। इस अनोखी शादी के लोग गवाह बने। वहीं क्षेत्र में जोरो की चर्चा हो रही। हालांकि मौजूदा परिवेश को देखते हुए इनके घर वालों ने दोनों की शादी करा दिया। परिवार के लोग भयभीत और तनाव में दिखे। परिवार का कहना है कि सामाजिक ताना-बाना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। ताकि लोग किसी प्रकार की अंगुली ना उठा सके। पूरे क्षेत्र में इस अनोखी शादी की चर्चा है। वही कुछ लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा युवा समाज कहां जा रहा।