

ईडी के छापेमारी के विरोध में सड़क पर उतरे आम आदमी पार्टी के नेता
आप पार्टी के सहयोग में सपा, कांग्रेस सहित अन्य राजनितिक दल के लोग रहे मौत जूद
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
आम आदमी पार्टी के सांसद एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह के आवास पर ईडी का छापा पड़ा है। इस कार्रवाई से नाराज पार्टी के लोग बुधवार को कलेक्ट्रेट चौराहे पर प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही ज्ञापन सौंपा गया। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के छापे डलवाकर सरकार उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।
प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है की मौजूदा सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने की साजिश रच रही है। ईडी भारतीय जनता पार्टी का अनुषांगिक संगठन हो गया है। सरकार इस तरह के छापे डलवाकर छवि धूमिल करने की योजना के तहत काम कर रही है। उन्होने कहा कि एक बार ईडी नाकाम हो चुकी है और सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग चुकी है। इसके बाद पुनः छापेमारी की है। उन्होने कहा कि सरकार नेताओं के साथ-साथ स्वतंत्र पत्रकारों के भी ऊपर झूठे आरोप लगाकर मुकदमें कायम करना चाहती है। आज के प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के घटक दल के लोग मौजूद थे। सभी लोग संयुक्त रूप से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया।
उक्त कार्यक्रम में पूर्वान्चल प्रान्त अध्यक्ष राजेश यादव, जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव, कृपाशंकर पाठक, सतीश यादव, अनिल यादव, राजन सिंह, पुष्पेन्द्र राणावत, उमेश यादव, तनवीर रिजवी, डॉ. अनुराग, रामरूप यादव, इसरार अहमद, रवि सिंह, रमेश पाण्डेय, सोनू यादव, एम.पी. यादव, महेंद्र यादव, नुरुज्ज्मा, रवि सिंह, रमेश मौर्य, संजय यादव, दीनबन्धु आदि लोग उपस्थित रहे।