
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। यह बात विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने कहीं। वे शुक्रवार को दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के सभागार में अधिवक्ताओं को से रूबरू हुए।
उन्होंने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग सदन में उठाएंगे और अधिवक्ताओं के बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इससे पूर्व दीवानी न्यायालय पहुंचने पर अधिवक्ताओं ने विजय बहादुर पाठक का स्वागत किया। संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव तथा मंत्री नीरज द्विवेदी ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। स्वागत समारोह में अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने तथा अधिवक्ताओं को कैशलेस इलाज करने की सुविधा की मांग प्रमुखता से रखी। समारोह को बार के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, ओम प्रकाश मिश्रा, अशोक कुमार पांडे, पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार सिंह, अरविंद सिंह ने संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा गुड्डू ,मनीष मिश्रा उर्फ पिंटू मिश्रा ,सुशील सिंह ,अमित तिवारी, प्रवीण कुमार सिंह तथा बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
