महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में दिन दहाड़े हुई थी गोली मारकर पिता पुत्र की हत्या
इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपी कर लिए गिरफ्तार
वायरल हुई सीसीटीवी फुटेज बयां कर रही उस घटना का भयानक मंजर
आजमगढ़।
20 सितंबर को महराजगंज थाने के सरदहा बाजार में स्थित दुकान में घूसकर वादी मुकदमा मो. आरिफ के पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी को महराजगंज थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर ली। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने बताया की वह अपनी मां के साथ किए गये अपमानों का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है। इस.मामले में लिप्त सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं।
इस तरह से हुई मुख्य आरोपी की गिरफ्तारीः
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक महराजगंज संजय कुमार सिंह को मुखबीर से सुचना मिली कि सरदहा बाजार में हुई हत्या की घटना में फरार अभियुक्त मोटर साइकिल से चपरी पुलिया होते हुये कहीं जाने वाला है। इस सूचना पर संजय कुमार सिंह मय हमराह चपरी पुलिया के पास चेकिंग प्रारम्भ की गयी, कुछ देर बाद एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसे रुकने का इशारा करने पर मोटर साइकिल सवार पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिनें पैर में घुटने के नीचे गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गया। बदमाश की पहचान पवन गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता निवासी सरदहां मेउड़िया थाना महराजगंज उम्र 33 वर्ष के रुप में हुयी। जिसे सुबह लगभग पांच बजे हिरासत में लेकर सदर अस्तपाल आजमगढ़ ईलाज हेतु रवाना किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक पिस्टल 32 बोर व 2 खोखा कारतूस 32 बोर तथा पास में गिरी मोटर साईकिल बरामद हुयी।
पूछताछ का विवरणः
एसपी ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि रसीद व उसके परिवार से काफी वर्षों से व्यवसायिक प्रतिद्वन्दता चली आ रही थी। सरदहां बाजार में हम दोनों लोगों की आमने सामने कपड़े की दुकान व मकान है। जिसको लेकर यह विवाद चला आ रहा था। पिछले साल रसीद व उनके लड़कों ने हमें तथा हमारी माँ को बुरी तरह से मारा पीटा था। जिसके सम्बन्ध में हमने थाना महराजगंज पर मुकदमा कायम कराया था। जिसमें रसीद व उनके लड़के जेल गये थे तथा 3 महीने बाद जेल से जमानत पर छूट कर आये थे। जिससे झगड़ा फसाद होने की वजह से हमने उनके सामने स्थित अपनी दुकान बन्द कर दी थी और तभी से हमारी मां के साथ किये गये मारपीट का बदला लेने के लिये योजना बना रहे थे। इसीलिए बाजार के दूसरे मकान में माँ व दोनों बहनें रह रही थी। जबकि आजमगढ़ में मकान लेकर पिता बड़े भाई पवन व पंकज रह रहे थे।
एसपी सिटी के नेतृत्व में गठित की गयी थी टीमः
पुलिस अधीक्षक अनुराग अनुराग आर्य के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 4 टीमों का गठन किया गया था। गठित पुलिस की टीम द्वारा इस मामले में 21 सितंबर को नामजद अभियुक्त अभियुक्त दिनेश गुप्ता पुत्र हनुमान साव और उसकी पत्नी निर्मला देवी निवासी सरदहा बाजार थाना महराजगंज को गिरफ्तार किया गया। जबकि अभियुक्त पवन गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता द्वारा मंदिर की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को राजस्व विभाग की उपस्थिति में खाली कराया गया। इसी मामले में 22 सितंबर को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की पिता पुत्र की हत्या में फरार अभियुक्त अपने रिश्तेदार मौसा जगदम्बा गुप्ता के घर ग्राम नेवादा कप्तानगंज से शरण न मिलने के कारण कहीं और जाने के फिराक में कप्तानगंज बाजार की तरफ जाने वाले है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह ने देवनपुर पेट्रोल पम्प के पास खड़े 2 व्यक्तियों को घेरा बन्दी करके समय 23.50 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान प्रदीप गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता उम्र 24 वर्ष और पंकज गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता निवासी सरदहां थाना महराजगंज उम्र 27 वर्ष के रुप में हुयी। अभियुक्त प्रदीप गुप्ता के कब्जे से 1 देशी तमंचा 32 बोर 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ तथा अभियुक्त पंकज गुप्ता के कब्जे से 500 रुपये के 7 नोट कुल 3500/रुपये बरामद हुआ।
सीसीटीवी फुटेज में शामिल रहे बदमाशः
एसपी ने बताया की विवेचना के दौरान सीसीटीवी कैमरे की जांच में वादी मुकदमा द्वारा फायरिंग करते हुये सनी कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी भीलमपुर थाना महराजगंज, की पहचान की गयी। अभियुक्त सनी कुमार के घर पुछताछ करने पर उसकी मां ने बताया कि वीडियो में दिखायी दे रहा युवक मेरा पुत्र है तथा एक अन्य व्यक्ति उसका दोस्त देवव्रत कुमार उर्फ साहिल पुत्र शिवकुमार निवासी चौकन्ना पुरषोत्तम थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ है। उपरोक्त दोनों अभियुक्त घटना के दिन से फरार है। इनकी तलाश की जा रही है।
