
बिंद्राबाजार से मेंहनगर होते हुए बलिया जिले के बेल्थरा तक बनने वाली है सड़क
प्रमुख मार्ग के चौड़ीकरण से पूर्व नापी करके लगाया गया है निशान
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
बिंद्राबाज़ार से मेंहनगर कस्बा के लिए जाने वाला मार्ग को चौड़ा करते हुए उसे बलिया जिले के बेल्थरा तक ले जाने की योजना है। इसके तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा मेंहनगर से बिंद्राबाजार तक सड़क के दोनों तरफ की जमीन चिन्हित करके लाल निशान लगाकर जद में आने वाली जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। पीडब्ल्यूडी विभाग की नोटिस और लाल निशान लगाए जाने के बाद काफी हद तक लोग अपना कब्जा हटा लिए थे, लेकिन काम शुरू होने में देर होने पर लोग पुनः नापी गयी जमीन पर अतिक्रमण करने लगे हैं। जिसकी वजह से यहां जाम लगा रहता है। स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
बता दें कि बाजार में सड़क के चौड़ीकरण से जहां कुछ लोगों को फायदा हो रहा है, वहीं कुछ नुकसान हो रहा है। बिंद्रा बाजार, खरिहानी, चिरैयाकोट होते हुए बेल्थरा रोड राजमार्ग संख्या 149 घोषित किया गया है।
