दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर आजमगढ़ रोडवेज विभाग के आधिकारियों द्वारा पश्चिम तरफ बंधे के पास नये गेट का निर्माण करवा रहा है। जल्द ही इस गेट से बसें आसानी से डिपो में प्रवेश कर जाएंगी। लोगों को बंधे पर जाम से नहीं जूझना पड़ेगा।
आजमगढ़ डिपो की पहचान बड़े डिपो के रूप में है। यहां पर बसों का हमेशा आना जाना रहता है। आजमगढ़ डिपो में बसों का प्रवेश रोडवेज के पश्चिम तरफ बंधे से होकर अंतिम छोर पर बने गेट से हो रहा है। इसी गेट के ठीक सामने रोडवेज परिसर में मऊ और गाजीपुर की बसों का अड्डा है। यहां जगह कम और बसों की संख्या अधिक होने की वजह से अन्य बसों का ठीक तरह से डिपो परिसर में प्रवेश नहीं हो पाता और बसें बंधे पर खड़ी हो जाती हैं। इसी बंधे से होकर शहर के वाहनों का भी आना जाना रहता है। ऐसे में डिपो के पास बंधे पर बसों के खड़ा हो जाने से अक्सर यहां जाम लगा रहता है। इसी जाम के झाम में अधिकारियों के वाहन और एबुलेंस भी मरीज को लेकर फंस जाते हैं। लोगों को जाम से काफी परेशानी होती है। आप लोगों का यह चहेता न्यूज पोर्टल और वेबसाइट * दैनिक भारत न्यूज * कई बार लोगों को होने वाली इन तमाम तरह की परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए आवाज उठाकर अधिकारियों तक पहुंचाया। हाल के दिनों में रोडवेज के पास स्थित एक होटल में मौजूद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के समक्ष यह मुद्दा उठाया। जिसे संज्ञान में लेते हुए फरिवहन मंत्री ने रोडवेज विभाग के अधिकारियों को तत्काल नया गेट बनवाने का निर्देश दिया। मौजूदा समय में गेट का निर्माण शुरू हो गया है। जल्द ही काम पूरा करके इसी गेट से होकर रोडवेज की बसों का डिपो में प्रवेश कराया जाएगा। बसें आसानी से डिपो में प्रवेश करेंगी तो जाम का झाम समाप्त हो जाएगा।