दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
दीवानी बार एसोसिएशन के सभागार में मंगलवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। संघ के वरिष्ठ सदस्य अशोक कुमार अस्थाना ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की सादगी व ईमानदारी की तारीफ करते हुए उनके आदर्शो का अनुकरण करने की सलाह दी। कैल्शियम को पूर्व अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, सूबेदार यादव, नीरज द्विवेदी व अन्य अधिवक्ताओं ने संबोधित किया।