हरिहरपुर संगीत कजरी महोत्सव का हुआ भव्य सुभारंग

कजरी कलाकारों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति, झूम उठे लोग

आजमगढ़।
जिला प्रशासन व जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद आजमगढ़ के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर में आयोजित 3 दिवसीय हरिहरपुर कजरी महोत्सव-2023 का शुभारम्भ शनिवार को सांसद आजमगढ़ दिनेश लाल यादव “निरहुआ”, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर हरिहरपुर के कलाकारों द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति की गई।
सांसद ने कहा कि जो सारंगी विलुप्त होती जा रही है, उसे आप लोगों ने जीवित रखा है। संगीत में ऐसी क्षमता है, जिससे कितनी भी बड़ी बीमारी हो, बस आप संगीत को अपने कानो से सुन लीजिये, संगीत में हर रोग को हरने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि हरिहरपुर कजरी महोत्सव का आयोजन काफ़ी प्रशंसनीय है, इसका सभी लोग आनंद उठाएं। उन्होने कहा कि आने वाले समय में इससे भी बड़ा एवं भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुंबई से भी बड़े कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा।इस दौरान सांसद ने कजरी गीत की प्रस्तुति की गई।
इसी के साथ ही श्री अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज आजमगढ़ की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य, बालिकाओं द्वारा कजरी, सारंगी समूह द्वारा सारंगी त्रिधारा, दीपचन्द चौहान द्वारा कजरी, उदयशंकर मिश्र, विजय तिवारी, सपना बनरजी द्वारा गायन, अरविन्द शर्मा मधुकर द्वारा भजन, आशीष मिश्रा द्वारा गायन, राजेश रंजन द्वारा दादरा, श्रृष्टी सिंह व हृदय मिश्र द्वारा गायन, जीडी ग्लोबल स्कूल आजमगढ़ की छात्र/छात्राओं द्वारा सामूहिक कजरी गायन, श्री किशन द्वारा कजरी गायन, रविशंकर द्वारा गजल, आदर्श कुमार द्वारा कजरी गायन, मोनिका मिश्रा द्वारा लोकगीत, शम्भूनाथ मिश्र, संतलाल मिश्र एवं आनन्द मिश्र द्वारा गायन, इंदु गुप्ता द्वारा कजरी गायन, कोमल, जितेन्द्र, पूजा कौशल द्वारा गायन एवं सुचरिता गुप्ता द्वारा कजरी गायन की प्रस्तुति की जायेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 इंद्र नारायण तिवारी, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, एसडीएम सदर  ज्ञानचंद गुप्ता, डीएफओ जीडी मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार पुष्कर, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे, पर्यटन सूचना अधिकारी रुपेश कुमार गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार, हरिहरपुर कजरी महोत्सव 2023 के इवेंट मैनेजर सुनील विश्वकर्मा, जनप्रतिनिधिगण सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *