निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों को मिल रहा था लाभ

क्षेत्र के लोगों ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की किए मांग

रिपोर्टः आशीष तिवारी

आजमगढ़।
निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के नियाउज एवं बनहरा गांव के बीच स्थित तमसा नदी पर बना पुल का एप्रोच भारी-भारी की वजह से छात्राग्रस्त हो गया, सड़क काफी दूर तक बह गई है। जिससे मार्ग पर पूरी तरह से आवागमन ठप है। क्षेत्र के लोगों को मामूली दूरी मिलों सफर करके तय करनी पड़ रही है। लोगों ने जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करने की मांग की है।
सेतु निगम द्वारा तमसा पर इस पुल का निर्माण करवाया गया है।मूसलाधार बारिश होने पर नदी पर बने पुल का एप्रोच मार्ग बह गया। नदी पर बने पुल के पास सड़क बह जाने से इस प्रभु मार्ग से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। इस मार्ग से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग सरायमीर, फूलपुर, शाहगंज आदि बाजारों की तरफ जाते और आते हैं। इसके अलावा वाराणसी और जौनपुर के लोगों को भी इस सड़क से आने जाने में काफी आसानी होती है। इसके आलावा विद्यालयों के वाहनों के ना आ पाने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। क्षेत्र के अशोक कुमार यादव, जयप्रकाश मिश्रा, राम उजागिर यादव धीरज मिश्रा, रामसूरत यादव घूरेलाल गौड़, श्री प्रकाश राय आदि लोगों ने मार्ग की तुरन्त मरम्मत करने की मांग किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *