सरकारी भवन पर कब्जा होने से रहने के लिए भटक रहे हैं सीएमएस

तहसील में भवन होने के बावजूद तहसीलदार डाक्टर के आवास पर किए हैं कब्जा

आवास के अभाव में इधर उधर परेशान रहते हैं डाक्टर

रिपोर्टः आशीष तिवारी

आजमगढ़।
सौ शैय्या अस्पताल लालगंज के सीएमएस के सरकारी आवास पर तहसीलदार लालगंज का कब्जा है। वह अपने परिवार के साथ सीएमएस के आवास में रहते हैं। जबकि सीएमएस अपने परिवार के साथ अस्पताल परिसर में रहने को मजबूर हैं। मंगलवार की सुबह दस बजे सीएमएस डीएम द्वारा मांगे गये जवाब को तैयार कर उन्हे सौंप दिया।
सीएचसी लालगंज को उच्चाकृत करते हुए उसे सौ शैय्या बना दिया गया है। यहां की सारी व्यवस्था संचालित करते हुए सरकार द्वारा यहां पर सीएमएस की तैनाती कर दी गयी। जून 2023 में यहां पर सीएमएस के पद पर डाक्टर सुरजीत सिंह ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। लेकिन उनके रहने के लिए सरकार द्वारा बनवाए गये आवास पर तहसीलदार लालगंज का कब्जा है। वह यहीं पर परिवार के साथ रहते हैं। जबकि तहसील परिसर में उनका आवास बना हुआ है। बावजूद इसके तहसीलदार डाक्टर के आवास में रह रहे हैं। आवास पर कब्जा होने की वजह से सीएमएस अस्पताल परिसर में रहने को मजबूर हैं। सीएमएस ने इसकी शिकायत डीएम से किया था। जिस डीएम ने उनसे कुछ महत्वपूर्ण विंदुओं पर जांच कर जवाब मांगा था। मंगलवार को सीएमएस अपना जवाब तैयार करके डीएम के यहां जाकर सौंप दिया। देखते हैं डीएम का अगला कदम क्या होता है।
बता दें कि सौ शैय्या लालगंज अस्पताल का भवन नया बना हो। यहां पर तैनात होने वाले डाक्टर और कर्मचारियों के लिए नया भवन बनवाया गया है। इस अस्पताल में पहले स्टाफ की तैनाती नहीं थी। ऐसे में डीएम ने अस्पताल के सीएमएस के आवास को तात्कालीन एसडीएम न्यायिक नरेंद्र गंगवार को एलाट कर दिया था। लेकिन उनका ट्रांसफर हो चुका है। लेकिन तहसील के अधिकारी आवास नहीं छोड़े हैं। मौजूदा समय में तहसीलदार लालगंज का परिवार रह रहा है। उधर क्षेत्र के लोगों में इस बात की चर्चा है कि जब तहसीलदार ही दूसरे का आवास कब्जा करके रह रहे हैं, तो वे आम जन के जमीन या मकान पर हुए अवैध अतिक्रमण को किस प्रकार से हटवाएंगे। इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।

टैंकर का पानी आने पर घर वाले किए स्नानः
सूत्रों की माने तो सीएचसी लालगंज परिसर में स्थित सीएमएस के सरकारी आवास पर तहसीलदार ने कब्जा कर लिया है।बार बार कहने के बाद भी आवास नहीं खाली करने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने आवास की बिजली और पानी बंद कर दिए। ऐसे में तहसीलदार का परिवार बैखला गया। घर में मुंह धोने तक का पानी नहीं बचा। अंधेरा छा गया था। ऐसे में तहसीलदार नगर पंचायत कटघर लालगंज में फोन कर पानी का टैंकर मंगाया। इसके बाद परिवार के लोग अपने नृत्य क्रिया कर्म किए। जबकि विद्युत विभाग के लोग काफी मशक्कत के बाद बिजली व्यवस्था को बहाल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *