दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

बूढ़नपुर।
स्थानीय तहसील क्षेत्र के खंड शिक्षा क्षेत्र कोयलसा में गुरुवार को लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को उपयोगार्थ टैबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष जय नाथ सिंह रहे।
उन्होने कहा कि सरकार द्वारा डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों और छात्रों को अत्यधिक शिक्षा तकनीक से जोड़ा जा रहा है। जिसके तहत लोगों को प्रशिक्षित कर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने की बात की जा रही है। कॉन्वेंट की तर्ज पर अब प्राथमिक विद्यालयों में भी शिक्षा दी जा रही है। कार्यक्रम के विशिष्टअतिथि के रुप में बूढ़नपुर के नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि गुडलक सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार अपने सतत प्रयासों से गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर रही है। अध्यक्षता कर रहे खण्ड शिक्षाधिकारी अजय कुमार तिवारी बताया कि 200 से अधिक शिक्षकों को टैबलेट वितरित किया गया है। इसके माध्यम से लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को टेबलेट वितरित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, राजेंद्र यादव, देवेंद्र सिंह, दिलीप पांडे, नागेंद्र दुबे, निखिल, सर्वेश सिंह, सुशील उपाध्याय, संजय सिंह, अंकित मिश्रा, विशाल सिंह, विवेक श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *