
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर बिलरियागंज के परिसर में शिक्षक संकुल एवं अभिभाक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं स्वागत गीत के माध्यम से किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए एसआरजी राजेन्द्र लाल ने बच्चों को निपुण बनाने की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। डायट प्राचार्य मनिराम सिंह ने निपुण लक्ष्य कैसे प्राप्त हो। इसके लिए धरातलीय स्तर पर कार्य किया जाना चाहिए, साथ ही बच्चों एवं अभिभाक सम्बन्ध पर ज़ोर देते हुए निपुण मिशन को कामयाब बनाने पर ज़ोर डाला। वरिष्ठ डायट प्रवक्ता सूर्यप्रताप सिंह ने अभिभाक अध्यापक के आत्मीय सम्बन्ध पर विशेष प्रकाश डाला। खण्ड शिक्षा अधिकारी बिलरियागंज पंकज मौर्या ने अधिगम प्रक्रिया स्कूल प्रबंधन व संकुल की भूमिका पर प्रकाश डाला। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन एआरपी अरविंद सिंह ने किया।
