रोमांचित बच्चो ने देश के लिए अच्छा करने का लिया संकल्प
आजमगढ़।
दीदारगंज क्षेत्र के मोलनापुर अहमद बक्स फुलेश स्थित ओमप्रकाश मिश्र पीजी कालेज के सभागार में सायं पांच बजे से सवा छ: बजे तक महाविद्यालय के छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों ने टीवी सेट पर ऐतिहासिक सफल चंद्रयान-3 लैंडिंग का सजीव प्रसारण दिखाया गया । चन्द्रयान 3 के सफल लैंडिंग के सजीव प्रसारण से रोमांचित हुए बच्चो ने भविष्य में कुछ ऐसा ही कर गुजरने ठानी, तथा देश की तरक्की के लिए तन मन धन से भविष्य में लग जाने की संकल्प लिया । इसके बाद मिष्ठान्न का वितरण किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन कृष्णकांत मिश्र, प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार मिश्र, छोटेलाल चतुर्वेदी, विनीत दुवा, अनूप मिश्रा, आर एस एन त्रिपाठी, नीतेश दूबे आदि लोग उपस्थित रहे।