जिले के टापटेन अपराधियों की सूची में था शामिल
काफी दिनों से पुलिस को थी इस बदमाश की तलाश
आजमगढ़।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बाग लखराव के पास सुबह पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में सुजीत सिंह उर्फ भकोले गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा। सुजीत जिले के टापटेन अपराधियों की सूची में शामिल था। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
यह रहा घटनाक्रमः
शनिवाल की सुबह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजकुमार सिंह मय हमराह क्षेत्र में चेकिंग करते हुए हाफिजपुर चौराहे पर पहुँचे। जहां पर पूर्व से प्रभारी चौकी बलरामपुर संजय तिवारी व प्रभारी स्वाट टीम श्रीप्रकाश शुक्ला, मय हमराह के साथ मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम उकरौड़ा का रहने वाला दुर्दांत अपराधी सुजीत सिंह उर्फ भकोले पुत्र श्रीभगवान सिंह जो कि किसी अपराध को अंजाम देनें हेतु करतालपुर चौराहे की तरफ से आजमगढ़ शहर की तरफ अवैध असलहे के साथ आ रहा है। अगर जल्दी करें तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस टीम बाग लखराव के पास बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर ली। कोतवाल ने बदमाश को ललकारा।तो वह व्यक्ति अपनी बाइक मोड़कर भागने लगा और तेजी व हड़बड़ाहट में मोटर साइकिल फिसल जाने के कारण गिर गया। गिरी हुयी मोटरसाईकिल पर सवार अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगा। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश घायल होकर गिर गया। कराहने की आवाज पर पास जाकर निरीक्षण किया गया तो बदमाश के बायें पैर में घुटने के ऊपर गोली लगना पाया गया। बदमाश की पहचान सुजीत सिंह उर्फ भकोले के रुप में हुई। उसकी तलाशी के दौरान 700 रुपया नगद, 1 देशी तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर बरामद हुआ।
पूछताछ में खुले चौकाने वाले राजः
कोतवाल ने बताया कि पूछताछ करने पर घायल बदमाश ने अपना नाम सुजीत सिंह उर्फ भकोले पुत्र श्री भगवान सिंह निवासी उकरौड़ा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र लगभग 35 वर्ष बताया। उसने कहा कि मेरे ऊपर कई मुकदमें हैं। मुकदमें की पैरवी में काफी पैसा खर्च होता है औऱ भी पैसा पैरवी में लगना है। इसलिये मैं आज पैसे की व्यस्था के लिए किसी से लूट के उद्देश्य से जा रहा था। सुजीत पर करीब 46 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।