दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
मंडल की कमान संभालने के बाद से ही डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र सुनील कुमार सिंह व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में जुट गये हैं। डीआईजी के अचानक धमकने से महकमे के लोगों में हड़कंप मचा है।
गुरुवार को डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र सुनील कुमार सिंह अचानक आफिस से निकले और सरायमीर थाने पहुंच गये। डीआईजी के अचानक से पहुंचने पर थाने में हड़कंप मच गया। पुलिसवाले भागकर मौके पर पहुंचे। सरायमीर थाना का निरीक्षण करने के बाद डीआईजी कोतवाली फूलपुर, थाना अहरौला, (पुलिस चौकी माहुल) व थाना कप्तानगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी थानो में थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय के अभिलेखों को बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रख-रखाव का निर्देश दिया। साथ ही साथ थानों पर मौजूद पुलिस कर्मियों को अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने को कहा। उन्होने कहा कि थाने पर आने वाले प्रार्थना पत्रों/शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण एवं विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं थानों पर खड़े वाहनों की नीलामी कराने को कहा। इस दौरान एसपी ग्रामीण चिराग जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *