दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

बूढ़नपुर
स्थानीय तहसील क्षेत्र के बाबा बरुआ दासपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय टहर वाजितपुर में सोमवार को राधा कृष्ण एवं राजेंद्र प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से लेकर इंटरमीडिएट तक के प्रथम एवं द्वितीय तृतीय श्रेणी प्राप्त छात्रों को डॉक्टर आनंद सिंह मनोविज्ञान चिकित्सक एवं ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक डा. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा 6 की शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसको 1500 रुपये नगद और स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया। कक्षा 7 के छात्र अदनान को भी 1500 स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  कक्षा 8  की ज्योति मौर्य को 1500 रुपये की नगद धनराशि और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 9 की छात्रा सिद्धि गौड को 1500 रुपये की नगद धनराशि और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जबकि कक्षा 10 की रिचा सिंह को 1500 रुपये नगद एवं  स्मृति चिन्ह दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. श्यामवृक्ष मौर्य प्रोफेसर जीएसएस पीजी कॉलेज ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में प्रतिस्वर्धा का विकास होगा। विद्यालय के प्रबंधक परमहंस सिंह ने सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह एक सुनहरी पलह है। आज के समय में लोगों को अपने काम से फुर्सत ही नहीं है, जो दूसरे के बारे में सोच सकें।
आयोजन डॉक्टर आनंद सिंह, ज्ञान प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राज प्रताप सिंह, इंद्र प्रताप सिंह, लाल बहादुर चौरसिया, जयप्रकाश सिंह, वीरेंद्र भारती, गंगा गुंजन राम, विनय सिंह,  देवेंद्र सिंह,  रघुनाथ मौर्य, राधेश्याम सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *